डॉ. पुनीत जी बने मेरे लिए फ़रिश्ते - Dr. Punit ji Became an angel for me

नमस्कार, मेरा नाम राम मलिक है और मैं गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। दो साल पहले हाई ब्लड प्रेशर रहने के कारण मेरी किडनी खराब हो गई थी जिसके कारण मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। मैंने अपनी किडनी ठीक करने के लिए डॉक्टर की बात मानी और कई महीने तक डायलिसिस करवाया था, मुझे लग रहा था कि मैं इससे ठीक हो जाऊंगा। लेकिन काफी लंबे समय तक डायलिसिस करवाने से भी लेकिन मुझे उससे कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि मेरा बचना भी मुश्किल सा हो चूका था। आखिर में मैंने अपने एक मित्र की सलाह से एक अलग तरह का उपचार लिया जिससे मैं ठीक हो सका और आज एक स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ।

मुझे कई साल पहले हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगी थी, जिसके लिए मैं दवाएं लेता रहता था। पर मैंने पाने खाने पिने में कोई खास बदलाव नहीं किया था जिसके कारण अक्सर मेरा ब्लड प्रेशर काबू से बाहर हो जाता था। मैं अपना जीवन दवाओं के सहारे से चला रहा था, सब कुछ आराम से चल रहा था तभी मुझे मेरे शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन दिखाई देने लगी। मुझे पेशाब से जुड़ी हुई दिक्कत भी होने लगी, दवाएं लेने के बावजूद भी ब्लड प्रेशर हाई रहने लगा और मुझे बार-बार उल्टियाँ आने लगी। उल्टियाँ आने के कारण मेरा खाना पीना बंद हो चूका था और मैं लगातार कमजोर होता जा रहा था। किडनी खराब होने के दौरान मेरा ब्लड प्रेशर दवाएं लेने के बाद भी काफी बढ़ा हुआ रहने लगा था। मुझ पर दवाओं का कोई असर नहीं हो रहा था, मुझे पेशाब आना लगभग-लगभग बंद हो चूका था शरीर में सूजन आने लगी थी यहाँ तक की भूख लगनी भी बंद हो चुकी थी।घर वालों ने मुझे हालत को देखते हुए मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया, जहाँ कुछ दिनों बाद भी जब मुझे कोई आराम नहीं मिला तो डॉक्टर ने मुझे कुछ टेस्ट करवाने को कह दिया। मैंने सारे टेस्ट करवा कर रिपोर्ट्स डॉक्टर को दिखाई। मेरी रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी किडनी खराब हो चुकी है इसी कारण मुझे ये सारी समस्याएँ हो रही है।

डॉक्टर ने मुझे अगले दिन से डायलिसिस करवाने के लिए बोल दिया, उन्होंने मुझे बताया कि अब मेरी किडनी ठीक करने का बस यही एक तरीका है। जब मेरा पहला डायलिसिस हुआ तो उससे मेरी हालत काफी खराब हो गई थी, जिसके कारण मैंने अगले डायलिसिस के लिए मना कर दिया। लाख मना करने पर भी मुझे अगले कई महीनों तक लगातार हर हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। पर मुझे इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा था, उल्टा मेरी हालत लगातार बिगडती जा रही थी। डॉक्टर अब मुझे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह देने लगे थे, पर मेरा ओपरेशन करवाने का कोई इरादा नहीं था। फिर एक दिन मेरा एक दोस्त मुझसे मिलने आया, तो उसने मुझसे बातों ही बातों में आयुर्वेदिक उपचार लेने की सलाह दी। उसने मुझसे कहा कि दिल्ली में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल है जहाँ पर खराब हुई किडनी के लिए आयुर्वेदिक उपचार दिया जाता है। फिर मैंने इस बारे में नेट पर देखा तो मुझे पता चला कि दिल्ली में कर्मा आयुर्वेदा नाम से एक हॉस्पिटल है, जहाँ पर किडनी फेल्योर के लिए आयुर्वेदिक दवाएं दी जाती है। मैंने सोचा की एक बार यहाँ पर जा कर देख लेना चाहिए क्या पता मैं ठीक ही हो जाऊं? कुछ ही दिनों बाद मैंने अपने घर वालों के साथ आयुर्वेदिक उपचार लेने के लिए कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटलपहुँच गया।

कर्मा आयुर्वेदा आने पर मेरी मुलाकात यहाँ के निदेशक डॉ. पुनीत जी से हुई, मैंने उनको अपनी सारी रिपोर्ट्स दिखाई और उनको अपने बारे में भी कुछ जानकारी दी। मेरी रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉ. पुनीत जी ने मुझसे कहा कि विकास जी अगर ठीक होना है तो आपको अपने खाने पीने का खास ख्याल रखना होगा और मुझे योग करना भी शुरू करना होगा, साथ में मुझे समय पर आयुर्वेदिक दवाएं भी खानी होगी। मैंने डॉ. पुनीत जी की सारी सुनने के बाद उनसे पूछा कि अब मुझे डायलिसिस करवाने की तो कोई जरुरत नहीं है? इस पर उन्होंने मुझे हस्ते हुए मना कर दिया। मैंने घर आकर उनकी दी हुई दवाएं लेना शुरू कर दिया और योग भी चालू कर दिया। मुझे यकीन था कि मैं डॉ. पुनीत जी की दवाएं लेने से एक दम ठीक हो जाऊंगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही मुझे कुछ दिनों में अपनी सेहत में सुधार नज़र आने लगे। मुझे मेरे शरीर से सूजन कमती नज़र आने लगी थी जिसकी वजह से अब मुझे अपने शरीर का वजन कम महसूस हो रहा था और अब मैं ठीक से चल भी पा रहा था। इन दिनों मेरा ब्लड प्रेशर भी काबू में आता जा रहा था, जिसकी वजह से मुझे उल्टियाँ आणि बंद हो गई थी और इतना ही नहीं अब मुझे भूख भी लगने लगी थी, जिससे मेरी कमजोरी दूर होती जा रही थी। मैंने इन परिणामों से काफी खुश था, क्योंकि मैं ना केवल ठीक होता जा रहा था, बल्कि मुझे डायलिसिस भी करवाने की जरुरत नहीं पड़ रही थी। ऐसे ही देखते ही देखते मैं कुछ ही महीनों में बिना कोई डायलिसिस करवाए पहले से कहीं ज्यादा स्वस्थ हो गया, मेरी किडनी एक दम ठीक हो जिस पर मुझे आज तक यकीन नहीं हो रहा। आज मेरी किडनी एक दम स्वस्थ है और आज मैं एक सामान्य जीवन जी रहा हूँ, अब तो मेरा ब्लड प्रेशर भी काबू में रहने लग गया है जो कि मेरी किडनी खराब होने कारण था और मैं नहीं चाहता कि ये फिर भी बढे।

In English

Hello, my name is Ram Malik and I am a resident of Ghaziabad, Uttar Pradesh. Two years ago, due to high blood pressure, my kidney was damaged due to which I had to face many problems. I listened to the doctor to get my kidney fixed and had dialysis done for several months, I was thinking that I would be able to recover from it. But even after dialysis for a long time, but I did not get any benefit from it, rather my condition had become so bad that my escape was also difficult. Finally I took a different type of treatment with the advice of a friend from which I was able to recover and live a healthy life today.

Many years ago I started having high blood pressure, for which I used to take medicines. But I had not made any significant change in the food and drink, due to which my blood pressure was often out of control. I was running my life with the help of medicines, everything was going on smoothly, then I started to see swelling in some parts of my body. I also started having problems related to urination, despite taking medicines, the blood pressure remained high and I started having vomiting frequently. Due to vomiting, I had stopped eating and drinking and I was getting weak continuously. During kidney failure, my blood pressure started to increase significantly even after taking medicines. I was not getting any effect from the medicines, I had almost stopped passing urine, my body was swollen and even my hunger had stopped. Got it done, where even after a few days, when I did not get any rest, the doctor asked me to get some tests done. I got all the tests done and showed the reports to the doctor. After seeing my reports, the doctor told me that my kidney has become bad, that is why I am having all these problems.

The doctor told me to get dialysis done the next day, he told me that now this is the only way to cure my kidney. When I had my first dialysis, my condition had worsened due to which I refused the next dialysis. Even after refusing lakhs, I had to undergo dialysis two to three times every week for the next several months. But I was not getting any benefit from it, on the contrary, my condition was continuously deteriorating. The doctors were now advising me to have a kidney transplant, but I had no intention of getting the operation done. Then one day a friend of mine came to see me, so he advised me to take Ayurvedic treatment in many things. He told me that there is an Ayurvedic hospital in Delhi where Ayurvedic treatment is given for the damaged kidney. Then when I looked on the net about this, I came to know that there is a hospital in Delhi called Karma Ayurveda, where Ayurvedic medicines for kidney failure are given. I thought that once I go here and see, do I know if I can get it right? A few days later I went to Karma Ayurveda Hospital to seek Ayurvedic treatment with my family members.


On coming to Karma Ayurveda, I met Dr. Punit ji, the director of this place, I showed him all my reports and also gave him some information about myself. After seeing my reports, Dr. Punit ji told me that if Vikas ji is going to be fine, then you have to take special care of your food and I will have to start doing yoga as well, I will also have to eat Ayurvedic medicines on time. After listening to Dr. Puneet ji, I asked him that now there is no need for me to get dialysis done? At this he refused to let me down. I came home and started taking medicines given by him and started yoga. I was sure that by taking Dr. Punit ji's medicines, I would be able to recover instantly and something similar happened in a few days and I started seeing improvement in my health. I started feeling swelling from my body, due to which now I was feeling the weight of my body and now I was able to walk properly. These days my blood pressure was also coming under control, due to which I had stopped vomiting and not only that, but now I also started feeling hungry, due to which my weakness was going away. I was very happy with these results, as I was not only getting better, but I also didn't need to go on dialysis. In the same way, I became healthier than before without any dialysis in a few months, my kidneys should be fine which I am not sure till today. Today my kidney is healthy and today I am leading a normal life, now my blood pressure is also under control which was the reason for my kidney getting worse and I do not want it to increase anyway.

Comments

Popular posts from this blog

Are Herbal Remedies A Solution For Kidney Failure?

How karma Ayurveda helped me become a healthy individual again

Kidney treatment in Ayurveda: A natural treatment option for a permanent cure!